प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी और चेयरमैन पवन कुमार मुंजाल पर कार्रवाई की है. ईडी ने ट्वीट कर बताया कि उसने मुंजाल की दिल्ली में 3 अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है.
ईडी ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में यह कार्रवाई की गई है और कुल मिलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और कुर्क की गई है.
दो महीने पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग ने पिछले साल मार्च में भी कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल के यहां छापेमारी की थी. हीरो मोटोकॉर्प देश के सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है.
Compiled: up18 News