केदारनाथ के लिए हेली रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू, इस तरह करवा सकते हैं पंजीकरण

Religion/ Spirituality/ Culture

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए व्यवस्था से जुड़े रेखीय विभागों को आपसी समन्वय के साथ अप्रैल तक समुचित व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

चारधाम यात्रा की तैयारियां और व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार ऋषिकेश में बैठक हुई। गढ़वाल मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, रेखीय विभाग के आला अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की। केदारनाथ के लिए हेली पंजीकरण मंगलवार आज से शुरू हो चुकी है। https://heliservices-uk-gov-in श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के पूजा की ऑनलाइन बुकिंग htttps://badrinath&kedarnath- uk-gov-in पर उपलब्ध है।

इस तरह करवा सकते हैं पंजीकरण

तीर्थ यात्री https//registrationandtouristcare-uk-gov-in पर अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण जरूर करवा सकते है। वेब पोर्टल, रेजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाये। हरिद्वार से लेकर संयुक्त बस अड्डा, गुरूद्वारा ऋषिकेश, बद्रीनाथ मार्ग, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग पर आफ लाईन पंजीकरण व्यवस्था है।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कानून व्यवस्था, यात्रा मार्गो, परिवहन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यात्रा रजिस्ट्रेशन, स्वास्थ्य चिकित्सा, प्राथमिक उपचार, खाद्यान्न व्यवस्था की समीक्षा की। आवास व्यवस्था, धामों में दर्शन-पूजा व्यवस्था, सूचना संचार, हेली यात्रा, आपातकालीन परिचालन, स्वच्छता व्यवस्था, यात्रा वाहनों के ग्रीन कार्ड और पंजीकरण के विषयों पर संबंधित विभागों कार्यवाही की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य टीम को पर्याप्त मात्रा में उपकरण और मेडिसिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.