सरसों तेल की कीमत में भारी कटौती, नई कीमत के साथ बाजार में जल्‍द आएगा स्‍टॉक

Business

तेल की कीमत में कटौती

बुधवार को मदर डेयरी ने अपने ऑयल ब्रांड धारा के एमआरपी में 15 से 20 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। इसी तरह से अडानी विल्मर ने अपने ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून की और जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया ने अपने ऑयल ब्रांड जेमिनी की कीमत में 5 रुपये से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है।

ईकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक कीमतों में कटौती का फायदा कंज्यूमर्स तक 7 से 10 दिन के भीतर पहुंचने लगेगा। जैसे ही नए MRP के साथ स्टॉक बाजार में पहुंचेंगे ग्राहकों की सरसों तेल की कीमत में कमी का लाभ मिलने लगेगा।

MRP में कटौती

एडिबल ऑयल कंपनियों ने सरकार की सलाह के बाद अपने-अपने ऑयल ब्रांड्स के दाम को घटाने का फैसला किया है। वैश्विक बाजार में कमोडिटी के दाम में गिरावट के बाद ये फैसला लिया गया है। खाद्य तेल कंपनियों के फैसले के बाद तेल के पैकेट और बोतलों पर लिखा MRP 5 से लेकर 20 रुपये तक कम हो जाएगा। ये कटौती अलग-अलग ब्रांड के ऑयल में अलग-अलग हो सकती है। जहां धारा की कीमत 15 से 20 रुपये तक कम हो सकती तो वहीं फॉर्च्यून के तेल 5 रुपये, जेमिनी के तेल 5 रुपये सस्ते हो सकते हैं।

7 से 10 दिन में घट सकती है कीमत

कंज्यूमर अफेयर के डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक 2 मई को ग्राउंडनल ऑयल के दाम 189.95 रुपये प्रति लीटर, मसटर्ड ऑयल 151.26 रुपये प्रति लीटर, सोया आयल 137.38 रुपये प्रति लीटर, सनफ्लावर आयल 145.12 रुपये प्रति लीटर है। आने वाले 7 से 10 दिन में तेल की कीमतों में कटौती दिखने लगेगी। यानी जब आप दुकान में हफ्ते-दस दिन बाद सरसों तेल खरीदने जाएंगे तो तेल की बोतल पर MRP बदल चुका होगा। आपको आज के मुकाबले कम कीमत पर खाने के तेल मिलेंगे।

कितना होगा फायदा

अगर आप ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनियां जैसे बिग बास्केट (Big Basket), जियो मार्ट (Jio Mart), टाटा निओ (Tata Neo) आदि से खरीदारी करते हैं तो भी आपको सस्ता सरसों तेल मिल सकता है। आने वाले दिनों में ईकॉमर्स कंपनियां भी तेल की कीमतों में कटौती कर सकती है। 5 लीटर वाला धारा तेल जो अभी आपको जिया मार्ट पर 699 रुपये का मिलता है वो आने वाले दिनों में आपको सौ रुपये तक सस्ता मिल सकता है। इसी तरह से फॉर्च्यून का 5 लीटर वाला तेल 695 रुपये का मिल रहा है। अगले 7 से 10 दिन में इसमें कटौती हो सकती है। हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि ईकॉमर्स कंपनी इस कटौती को कितना पास ऑन करती है।

अगर मदर डेयरी की ओर से धारा के दाम यानी MRP में की गई कटौती को उसी तरह से पास ऑन करती है तो आप 10 दिन बाद 5 लीटर सरसों तेल की खरीदारी पर सौ रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं फॉर्च्यून के तेल पर 25 रुपये तक बचा सकते हैं। इसी तरह से बिग बास्केट और दूसरी ई कॉमर्स कंपनियों पर ये निर्भर करेगा कि वो इस छूट को कितना अपने ग्राहकों को देती है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.