क्या कभी आपने टूटे रिश्तों के म्यूजियम के बारे में सुना है?

Cover Story

चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की रहने वाली लियू यान ने एक अनोखा संग्रहालय खोला है, जहां आपको प्रेमियों के अजीबोगरीब सामान देखने को मिल जाएंगे। इस संग्रहालय का नाम म्यूजियम ऑफ ब्रोकन रिलेशनशिप यानी टूटे रिश्तों का संग्रहालय रखा गया है। इस संग्रहालय में ऐसा सामान रखा गया है, जो प्रेमियों ने अपने संबंध खत्म हो जाने के बाद भी संभाल कर रखे थे।

लियू यान ने इस संग्रहालय को खोलने से पहले अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक पोस्ट डाली थी और उन्होंने लोगों से उनके ब्रेकअप से जुड़े तमाम तरह के सामान मांगे थे।

लियू यान के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद दुनिया भर से उन्हें हजारों कॉल आए। इस दौरान उन्होंने लोगों की अधूरी प्रेम कहानियां सुनीं और उनमें से 50 लोगों से लगभग 100 ऐसे सामान मंगाए, जो खास और अनोखे थे।

बताया जा रहा है कि यह संग्रहालय चीन में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लोग इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।

-एजेंसियां