हमास शासित गाजा के गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक़ इस इलाके में रात भर हुए हमलों में “बड़ी संख्या में” लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि इजराइल ने बीती रात और आज सुबह भी हमले किए हैं, लेकिन अभी हताहतों की सटीक संख्या नहीं बताई है.
मंत्रालय ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें हमले से क्षतिग्रस्त इमारतों और आपातकालीन सेवा कर्मियों को मलबे से शवों को निकालते हुए दिखाया गया है.
कुछ देर पहले ख़बर सामने आई थी कि गाजा के कई अस्पतालों के पास विस्फोट हुए हैं. धमाके में मारे गए लोगों को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
फिलिस्तीनी मीडिया के हवाले से रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया कि जिन अस्पलातों के पास धमाके की खबर है, उसमें गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफ़ा के साथ-साथ अल-कुद्स और इंडोनेशियन अस्पताल भी शामिल हैं. इजइली सेना ने इन क्षेत्रों पर हवाई हमलों के बारे में कहा कि वो अभी इसकी जाँच कर रही है.
Compiled: up18 News