UP News: आधा दर्जन IAS अफसरों के हुए तबादले, विजय किरन आनंद को मिली ये अहम जिम्मेदारी

यूपी में आधा दर्जन IAS अफसरों के हुए तबादले, विजय किरन आनंद को मिली कुंभ मेला प्रयागराज की अहम जिम्मेदारी

Regional

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात आधा दर्जन IAS अफसरों के तबादले कर दिए। तबादले लिस्ट के मुताबिक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का भी तबादला कर दिया गया है। विजय किरन आनंद को मेला अधिकारी, कुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। इनके स्थान पर महानिरीक्षक निबंधन कंचन वर्मा को उनके स्थान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया है।

विजय किरन आनंद को उनके पूर्व के अनुभव को देखते हुए कुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि पिछले कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में अपने प्रयोगों के चलते वह शिक्षकों के विरोध का सामना भी कर रहे थे।

इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात डॉ. रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक निबंध की जिम्मेदारी दी गई है। अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया है। इसके साथ ही विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुखलाल भारती को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग और अपर आवास आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त और सचिव सतर्कता आयोग बनाया गया है।

Compiled: up18 News