नए साल के पहले दिन ही GST कलेक्शन को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ा

Business

वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अप्रैल-दिसंबर 2023 में खुल जीएसटी कलेक्शन 14.97 लाख करोड़ रुपये का रहा है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 13.40 लाख करोड़ रुपये रही थी।

औसत जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़

दिसंबर के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को मिला दिया जाए तो चालू वित्त वर्ष में औसत जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है। औसत जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर तेजी देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2017-18 जब जीएसटी लागू हुआ था, तब औसत जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के आसपास था। कोरोना महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन 2022-23 में इसमें जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली थी और ये 1.51 लाख करोड़ के औसत आंकड़े को पार कर गया है।

दिसंबर के जीएसटी कलेक्शन में 37,935 करोड़ रुपये का स्टेट जीएसटी और 30,443 करोड़ रुपये का सेंट्रल जीएसटी एकत्रित किया है। वहीं, 84,255 करोड़ रुपये का आईजीएसटी एकत्रित किया गया है। इसमें 12,249 करोड़ रुपये का सेस भी है। सरकार ने आईजीएसटी पूल से केंद्रीय जीएसटी को 40,057 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी को 33,652 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बता दें, वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपने जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया था।

-एजेंसी