विश्व हिन्दु महासंघ गुजरात के अध्यक्ष नवीन कुमठ द्वारा सूरत की अग्रणि छह कंपनियों में भव्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन|

विविध

सूरत: 44 देशों में कार्यरत अन्तर्राष्ट्रीय गैर राजनीतिक समुदाय होनेवाले विश्व हिन्दु महासंघ तथा सूरत की छह अग्रणि रिअल इस्टेट, ऑटोमोबाईल, हॉस्पिटलिटी और टेक्स्टाईल् कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एक भव्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया| इस स्वास्थ्य जाँच अभियान में सूरत के छह कंपनियों के 451 से अधिक कर्मियों की जाँच की गई|

संगिनी ग्रूप के आदर्श पटेल, लक्ष्मीपती सारीज के संजय सारवागी, व्हाईट विंग्ज ग्रूप के जिग्नेश अमीन, श्री बालाजी मोटर्स के मनोज शारदा, प्रायमेक्स मीडिया सर्विसेस प्रा. लि. के नितेश देसाई और गॅलिब अँड कं. के मन्थन पटेल ने अपने कर्मियों  और श्रमिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच मुहैया कराने के लिए विश्व हिन्दु संघ के साथ सूरत के इस भव्य स्वास्थ्य जाँच शिविर के आयोजन में साझेदारी की थी|

कर्मियों और श्रमिकों के पूरे स्वास्थ्य की जाँच की गई जिसमें लीवर प्रोफाईल, लिपिड प्रोफाईल, थायरॉईड प्रोफाईल, किडनी प्रोफाईल, डायबेटीस, ब्लड ग्रूप आदि तथा आवश्यकता के अनुसार ईसीजी, इको और टी.एम.टी. टेस्ट भी की गई| विश्व हिन्दु महासंघ उद्योग में मानव संसाधनों के स्वास्थ्य की रक्ष करता है तथा इसके लिए रोगों की रोकथाम हो तथा उनका प्रतिबन्ध हो, इसके लिए स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन कराता है तथा ‘उपचार से प्रतिबन्ध बेहतर है’ इस मुद्दे को ले कर जागरूकता पर भी कार्य करता है|

विश्व हिन्दु महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत जी और गुजरात राज्य अध्यक्ष श्री नवीन कुमठ ने इस पूरे स्वास्थ्य जाँच शिबिर पर निगरानी की| इस भव्य स्वास्थ्य जाँच शिविर में विश्व हिन्दु महासंघ के वरिष्ठ गण उपस्थित थे, व्योमेश पारेख और मनोज सारडा थे| तथा इस पूरे शिविर में जय कारिया, राजेश शर्मा, राकेशकुमार श्रीश्रीमल, श्रेणिक जैन, दिक्षित त्रिवेदी, अमित रामपुरिया, भगचन्द अग्रवाल, डॉ. दियेश शाह, बलप्रित सिंह, अशोक गोयानी, कृपा चंडेरा, सोनल जैन, जनक तोलत, अशोक वैश्णव, लोकेश कुमार जैन और सुनील कुकरेजा उपस्थित थे|

https://youtube.com/watch?v=1ty5JNzyDVE&feature=share

विश्व हिन्दु महासंघ हिन्दु समाज की सहायता, रक्षा और उसे बल प्रदान करने के लिए कार्यरत सबसे बड़ी गैर- राजनीतिक शक्ति है| संघ के मार्गदर्शक श्री. योगी आदित्यनाथ जी सार्वजनिक कल्याण के कार्यों का नेतृत्व करते हैं| श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत जी इस संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा श्री योगी राजकुमार नाथ जी उसके महासचिव हैं|

“अपने कर्मियों और श्रमिकों की सूरत के इस भव्य स्वास्थ्य जाँच शिबिर में जाँच के लिए सूरत की छह कंपनियों द्वारा दी गई सहायता के लिए हम उन्हे धन्यवाद देते हैं,” विश्व हिन्दु महासंघ के गुजरात राज्य अध्यक्ष श्री. नवीन कुमार कुमठ ने कहा| “हम कंपनी और उनके कर्मियों को अधिक स्वस्थ और अधिक फिट बनाना चाहते हैं तथा  स्वास्थ्य जाँच शिबिर इस दिशा में सहायक होंगे, ऐसी उम्मीद करते हैं|”

-up18news/pnn


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.