मथुरा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर नित्यप्रति पुष्प बंगले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव श्री कपिल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर चल रहे पुष्प -बंगले के आयोजन के मध्य आज ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर दिनांक 20 मई 2023 (शनिवार) को जन्मभूमि पर विराजित ठाकुर श्रीकेशवदेव जी महाराज ने भव्य-दिव्य दशावतार पुष्प -बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिये।
अत्यन्त मनोहारी पुष्प-बंगले में विराजमान ठाकुरजी के सजीव दर्शन कर श्रद्धालुजन अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर ठाकुरजी ने पीले रंग की दिव्य जड़ाऊ पोशाक और गुलाबी पटुका धारण किया।
संस्थान के सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे विशेष पुष्प बंगले में ठाकुर श्रीकेशवदेवजी महाराज के साथ-साथ भगवान के दशावतार के दर्शन का लाभ भी श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को वृहद मात्रा में प्रसाद का वितरण भी किया गया।
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के तत्वावधान में आयोजित पुष्प बंगला उत्सव की श्रृंखला में आज की भव्य सेवा में पी.के. एण्ड पी.के. ज्वैलर्स के श्री प्रवीण अग्रवाल का विशिष्ट सहयोग प्राप्त हुआ।