मथुरा: श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान पर हुआ ‘भव्य दीपोत्सव’

Religion/ Spirituality/ Culture

इस अवसर पर ठाकुर श्री केशवदेव जी महाराज का अनुपम श्रंगार व भव्य फूल बंगला बनाकर, रंगोली सज्जा से संपूर्ण मंदिर प्रांगण में दीप-सज्जा की गयी।

आज रविवार की सायं 6.30 बजे सर्वप्रथम बैण्ड-बाजों की मधुर ध्वनि के साथ गर्भ-गृह में दीप प्रज्वलित कर, जन्मस्थान के अन्य सभी मंदिरों से लायी गयी ज्योति से दीपदान हेतु सजाये गये 1008 दीपकों को दीप्तिमान किया गया, जिससे संपूर्ण श्रीकृष्‍ण-जन्मस्थान परिसर विद्युत प्रकाश से जगमग दिख रहा था।

जन्मस्थान संस्थान के दीपदान महोत्सव में संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी, सं. मुख्य अधिशाषी राजीव श्रीवास्तव, उप मुख्य अधिषाशी अनुराग पाठक, श्रीकृष्‍ण संकीर्तन मण्डल के अनिलभाई, कन्हैया लाल, राजीव गुप्ता, प्रदीप भाई आदि सहित अन्य संस्थानकर्मी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस महोत्सव में स्थानीय भक्तजनों का विशेष सहयोग रहा।

संस्थान के ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय में धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सांय 5.30 बजे से भगवान धन्वन्तरि जी की पूजा-अर्चना संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य श्री गोपेश्‍वरनाथ चतुर्वेदी द्वारा संपन्न करायी गयी।

इस अवसर संस्थान के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

-एजेंसी