प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने गुरुवार को बताया कि, “हम देश की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.” “हम कोशिश कर रहे हैं कि जिस सुरंग में 45 मीटर तक जहाँ हम (बीते दिन बुधवार शाम तक) काम कर चुके थे उससे आगे का काम करें.”
उन्होंने बताया, “रात में जो दिक्कत आयी थी कि जो मलबे में सरिया अटक गया था, उसे लगातार क़रीब 6 घंटे काम के बाद बहुत सुलभ तरीक़े से काटकर बाहर निकाला जा चुका है.”
उन्होंने कहा, “अब वेल्डिंग की प्रक्रिया जारी है जिसमें अब 6 मीटर का पाइप पहले ड्रिल किए जा चुके 45 मीटर के साथ जोड़ा जाएगा, और उसके बाद ऑगर के साथ पुश किया जाएगा.”
भास्कर खुल्बे ने बताया, “जो सावधानियाँ बरती जानी हैं उनको हम बरत रहे हैं. एक एक्सपर्ट्स की टीम भी अभी यहां आयी है, जो साइट पर वाइब्रेशन रिकॉर्ड करके बताएंगे कि साइट पर सेफ़्टी नॉर्म्स (सुरक्षा मानकों का किस हद तक पालन हुए हैं.”
उन्होंने जानकारी दी, “मज़दूरों का धैर्य बहुत अच्छा है. बीती रात भी जब कटिंग का कार्य चल रहा था, तो उन लोगों ने उस तरफ़ से बताया था कि उन्हें क्या महसूस हो रहा था. क्योंकि कटिंग करते हुए गैस इस्तेमाल होती है जिसका धुआँ होता है. उस धुएँ को मज़दूर दूसरी तरफ़ महसूस कर रहे थे.”
वे कहते हैं, “जिसके बाद उन्होंने हमें पाइप के ज़रिये बताया कि, ‘हमें यह महसूस हो रहा है कि आप हमारे बहुत नज़दीक’ हो.”
भास्कर खुल्बे कहते हैं, “इस समय सीमा निर्धारित करना सही नहीं होगा, लेकिन पूरे देश की आशाओं के अनुरूप हम कोशिश करेंगे कि वह जल्द से जल्द बाहर निकले.”
“हर 6 मीटर के पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ने में वेल्डिंग, उसके बाद उसको चालू करना और फिर उसे पुश करने में क़रीब 4 घंटे लगते हैं. अगर अब हम यह सोच कर चल रहे हैं कि अब 18 मीटर ओर काम करना बाक़ी है, तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस प्रक्रिया को 12 घण्टे ओर लग सकते हैं.”
Compiled: up18 News