टेक्नोलॉजी कंपनी ‘इन्टेल’ के सह संस्थापक गॉर्डन मूर का निधन

Business

इस नियम के अनुसार कंप्यूटर की प्रोसेसिंग शक्ति हर साल दोगुनी हो जाएगी. बाद में इसमें संशोधन करते हुए इस समय को दो साल कर दिया गया था.

गॉर्डन मूर के निधन पर इन्टेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आज हमने एक दूरदर्शी को खो दिया है. गॉर्डन मूर, सब कुछ के लिए धन्यवाद.’’

वहीं कंपनी के वर्तमान सीईओ पैट जेलसिंगर ने कहा कि उन्होंने अपनी सोच और दूरदर्शिता से टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को न केवल परिभाषित किया, बल्कि दशकों तक वैज्ञानिकों और उद्यमियों को प्रेरित भी किया.

Compiled: up18 News