गूगल ने किटकैट ओएस वर्जन के स्मार्टफोन को अपडेट देने से किया मना, यूजर्स की बढ़ी टेंसन

Business

एंड्रायड स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका फोन एंड्रायड किटकैट वर्जन पर चल रहा है तो टेंशन के लिए तैयार हो जाएं. गूगल ने 10 साल पहले रिलीज हुए एंड्रायड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Kitkat OS) को आगे सपोर्ट या अपेडट देने से इनकार कर दिया है. दरअसल, गूगल का फोकस ज्यादा सिक्योर एंड्रायड वर्जन पर है ताकि लोगों को बेहतरीन सिक्योरिटी एक्सपीरियंस का फायदा मिले.

एंड्रायड डेवलपर्स ब्लॉग में गूगल ने एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वो आगे से किटकैट वर्जन के लिए गूगल प्ले सर्विस की सपोर्ट बंद कर रही है. दिग्गज टेक कंपनी ने इस वर्जन के घटते यूजर्स का हवाला देते हुए कहा कि किटकैट वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 1 फीसदी से भी कम है. इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है.

अगस्त से नहीं मिलेगा अपडेट

किटकैट (API levels 19 & 20) वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन पर अगस्त 2023 से गूगल प्ले सर्विस के अपडेट्स मिलने बंद हो जाएंगे. ऐसे स्मार्टफोन पर प्ले सर्विस APK 23.30.99 से आगे के वर्जन का सपोर्ट नहीं मिलेगा. अब सवाल यह उठता है कि आखिर गूगल किटकैट पर अपडेट क्यों बंद कर रहा है?

कंपनी ने 2013 में एंड्रायड किटकैट ओएस वर्जन रिलीज किया था. उस समय यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी लोकप्रिय हुआ. हालांकि, समय के साथ टेक्नोलॉजी अपग्रेड होती रही. गूगल ने पाया कि अब किटकैट काफी पुराना हो चुका है और नई टेक्नोलॉजी से संबंधित सिक्योरिटी और सुधार के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में किटकैट पर अपडेट ना दिया जाना ही बेहतर है.

Kitkat पर मौजूद नहीं नए फीचर्स

गूगल ने कहा कि किटकैट को 10 साल पहले लॉन्च किया गया. एंड्रायड को बेहतर बनाने के लिए कंपनी तब से कई बेहतर टेक्नोलॉजी और अपग्रेड्स ला चुकी है. ऐसे कई फीचर्स हैं जो किटकैट पर मौजूद नहीं हैं. यूजर्स को संभावित खतरों से बचाने के लिए गूगल ने किटकैट वर्जन पर सपोर्ट ना देने का फैसला किया है.

अब करना होगा ये काम

अगर आप किटकैट वर्जन का फोन चलाते हैं तो गूगल आपको एंड्रायड का नया वर्जन इस्तेमाल करने की सलाह देता है. आप एंड्रायड 10 और इससे ऊपर के वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जो लेटेस्ट एंड्रायड ओएस पर चलता हो. इससे साइबर अटैक और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.