Gmail को फ्रॉड से बचाने के ल‍िए गूगल ने लॉन्च किया नया सिक्योरिटी फीचर

Life Style

Google के मुताबिक, इन्हैंस सेफ ब्राउजिंग को इनेबल करने से यूजर्स को खतरनाक वेबसाइट्स, डाउनलोड और एक्सटेंशन के खिलाफ फास्ट और ज्यादा प्रोटेक्शन ऑफर करेगा. ये ऑटोमेटिकली काम करता है और Google Chrome और Gmail में आपकी सिक्योरिटी को बेहतर करता है.

Enhanced Safe Browsing क्या है ये फीचर

ये प्रॉम्प्ट पिछले हफ्ते शुरू हुआ है और कई यूजर्स को ये शो हो रहा है ये फीचर Google यूजर्स को फेक वेबसाइट्स, सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन के बारे में वॉर्निंग देने के लिए रियल टाइम सिक्योरिटी स्कैनिंग ऑफर करने के लिए Enhanced Safe Browsing को इनेबल करने देता है. Google के मुताबिक ये यूजर्स को Google ऐप्स पर खतरनाक लिंक से बेहतर सिक्योरिटी देता है.

Enhanced Safe Browsing: ऐसे करें इनेबल

अपने अकाउंट के लिए Enhanced Safe Browsing को मैनेज करने के लिए, Google अकाउंट ओपन करें, इसके बाद लेफ्ट साइड में शो हो रहे सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें, स्क्रॉल करें और अपने अकाउंट के लिए Enhanced Safe Browsing सर्च करें, अब यहां इसे इनेबल कर दें.

Google के मुताबिक, सेटिंग को स्टार्ट होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. इस फीचर के जरिए आप अपने जीमेल को सेफ रख सकते हैं इसके बाद आपको फेक वेबसाइट्स, सॉफ्टवेयर और एक्सटेंशन और खतरनाक लिंक से बचने के लिए प्रोटेक्शन मिलेगी.

-एजेंसी