आगरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी वृंदावन और अझई के बीच अचानक से डिरैलेड हो गयी। इस घटना से आगरा-दिल्ली अप-डाउन ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे मे हड़कंप मच गया। तुरंत रेलवे की टीमें घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी। इस घटना के बाद से इस ट्रैक से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हो गई और यात्री परेशान होने लगे।
पूरा मामला आगरा रेल मंडल से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी इस मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था जैसे ही मालगाड़ी ने वृंदावन स्टेशन क्रॉस किया उसी दौरान वृंदावन और अझई के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना लगभग रात करीब 9 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इतना ही नहीं एक के ऊपर एक मालगाड़ी के डिब्बे चढ़ गए और कोयला भी रेलवे ट्रैक पर बिखर गया।मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
इस घटना के बाद से आगरा और दिल्ली रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। दिल्ली से आगरा की ओर आने वाली ट्रेनों को वही रोक दिया गया और फिर रूट डायवर्ट करके उन ट्रेनों को निकाला गया। track बाधित होने के बाद आगरा से दिल्ली और ग्वालियर की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्री परेशान दिखे। ट्रेनों के न आने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था जो हादसे के बाद ट्रैक पर फैल गया है। कई ओएचई खंभे भी टूट गए हैं। अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है। ट्रैक को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के बाद ट्रेन प्रभावित हो रही है।