एशिया कप: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वापस लौटे तेज गेंदबाज बुमराह

SPORTS

टीम इंडिया से जुड़े बुमराह

जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। एशिया कप 2023 के सुपर 4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। यह मुकाबला कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा। शुक्रवार शाम को बुमराह आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे। हालांकि बारिश की वजह से भारत का मैदान पर अभ्यास करना मुश्किल दिख रहा है। भारतीय टीम को इंडोर में अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। गुरुवार को भी टीम के खिलाड़ियों ने इंडोर में ही ट्रेनिंग की थी।

सुपर 4 पर बारिश का साया

एशिया कप के बचे हुए सभी मुकाबले अब कोलंबो में होने हैं। इन सभी पर बारिश का साया है। रविवार को वहां बारिश की संभावना 90 प्रतिशत से ज्यादा है। शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला होना है। उस मैच में बारिश की संभावना 85 प्रतिशत है।

शहर में पूरे सितंबर में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसी वजह से फैंस भी निराश हैं। पाकिस्तान के बाद भारत की भिड़ंत 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 को बांग्लादेश से होगी। 17 सितंबर को कोलंबो में ही एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है।

Compiled: up18 News