सोने के दामों ने छुआ आसमान, 62000 के पास पहुंचा सोना

Business

दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 480 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।” विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 2,041 डॉलर प्रति औंस और 25.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

एशियाई कारोबारी घंटों में शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 13 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट से तेजी का रुख बढ़ा।

62000 के पास पहुंचा सोना

चेन्नई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,690 रुपये है। इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोना 61,840 रुपये में खरीदा और बेचा जा रहा है। गुरुग्राम और नोएडा में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 56,240 रुपये में बिक रहा है। 24 कैरेट सोना कीमत 61,340 रुपये है। अहमदाबाद, पटना और बेंगलुरु में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 56,140 रुपये के भाव पर खरीदा जा रहा है। 24 कैरेट सोने का रेट इन शहरों में 61,240 रुपये है। भुवनेश्वर, पुणे और हैदराबाद में दस ग्राम 22 कैरेट सोना 56,090 रुपये में बिक रहा है। 24 कैरेट शुद्धता का इतना ही सोना 61,190 रुपये में बेचा जा रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 5 जून 2023 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 1.03 प्रतिशत उछलकर 61,255 रुपये से उपर कारोबार कर रहा था। 5 मई 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत 1.45 प्रतिशत बढ़कर 77,010 रुपये पर पहुंच गई।

– Agency


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.