कवि कुमार विश्वास के काफ़िले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर कथित हमले के दावे को गजियाबाद पुलिस ने ग़लत बताया है. सोशल मीडिया एक्स पर गाज़ियाबाद पुलिस ने लिखा है कि कुमार विश्वास के काफ़िले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के हमले के मामले में प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि इंदिरापुरम थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले कुमार विश्वास ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि अलीगढ़ जाते समय उनके काफ़िले पर किसी कार सवार ने हमला कर दिया. उसने काफ़िले में चल रही सुरक्षाकर्मियों की कार को टक्कर मारी.
एक वीडियो सामने आया है जिसे इस घटना का बताया जा रहा है. वीडियो में, गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के पास कुछ सुरक्षाकर्मी नजर आ रहे हैं. वो एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.
इसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें डॉक्टर की पोशाक में एक चोटिल व्यक्ति अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते हैं और कहते हैं कि गाड़ी ओवरटेक करने के कारण सुरक्षाकर्मियों की कार ने उनकी कार रोकी और जब उन्होंने बात करने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मारपीट की. हालांकि इस वीडियो में शख़्स ने कुमार विश्वास का नाम नहीं लिया है.
Compiled: up18 News