अदानी ग्रुप की कंपनियों की शेयर क़ीमतों में आए ज़ोरदार उछाल की बदौलत गौतम अदानी एक बार फिर शीर्ष-20 सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार हो गए हैं.
मंगलवार को शेयर बाज़ार में दर्ज गौतम अदानी की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में तेज़ रैली देखने को मिली. कुछ शेयरों की कीमतों में 20 फ़ीसद तक का इज़ाफ़ा देखने को मिला.
इससे ग्रुप की कुल बाज़ार पूंजी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक़ इस रैली की वजह से गौतम अदानी की पूंजी में केवल एक दिन में ही क़रीब 6.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.
इससे अदानी का नेटवर्थ 66.7 अरब डालर हो गया और वे शीर्ष- 20 अमीरों की सूची में आ गए हैं. इस साल उनकी पूंजी में 2.34 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.
अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में वृद्धि के पीछे अदानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का अपने फ़ैसले को सुरक्षित रखना बताया जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि वो अदानी के मामलों में सेबी की जांच पर महज मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर शक नहीं करेगा.
Compiled: up18 News