लखनऊ। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर निवासी कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है। विपक्ष का आरोप है कि आरोपी भाजपा पार्टी से जुड़े हुए थे। वहीं, इसको लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव, मीनाक्षी, पूजा बुंदेलखंडी, कांची, शिल्पी और अनुपमा पटेल समेत अन्य ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसको लेकर सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश और देश की हर नारी पूछ रही है: भाजपा के प्रश्रय-प्राप्त अपराधियों की गाड़ी कभी क्यों नहीं पलटती?
अखिलेश यादव ने समाजवादी महिला सभा के प्रदर्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, जब नारी सड़कों पर आती है, तब सत्ता बदलकर जाती है! बीएचयू के भाजपाई अपराधियों को ऐसी सज़ा दी जाए कि फिर कोई सत्ता के अहंकार में किसी स्त्री की गरिमा और अस्मिता के ख़िलाफ़ भाजपा सरकार के संरक्षण का दुरुपयोग न कर सके। आज उत्तर प्रदेश और देश की हर नारी पूछ रही है: भाजपा के प्रश्रय-प्राप्त अपराधियों की गाड़ी कभी क्यों नहीं पलटती? भाजपा हटाओ, नारी का मान बचाओ!
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.