अपने शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने के लिए ‘गेल’ करेगी शेयरों की पुनर्खरीद

Business

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने मजबूत बही-खाते को देखते हुए वह अपने शेयरधारकों को इसका लाभ पहुंचाना चाहती है इसलिए 1,083 करोड़ रुपये में करीब 5.7 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद करेगी।

इससे पहले गेल ने 2020-21 में भी 1,046.35 करोड़ रुपये से शेयर पुनर्खरीद की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गेल के निदेशक मंडल ने ‘‘190 रुपये प्रति शेयर की कीमत में करीब 5.70 करोड़ शेयर की 1,083 करोड़ रुपये में पुनर्खरीद की मंजूरी दी है।’’

शेयरों को वापस खरीदना शेयरधारकों को पुरस्कृत करने का एक कर-कुशल तरीका माना जाता है। सरकार की इस कंपनी में 51.80 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और वह पुनर्खरीद में भाग ले सकती है।

गेल ने वर्ष 2020-21 में शेयर पुनर्खरीद किया था। उस शेयर पुनर्खरीद से सरकार को 747 करोड़ रुपये मिले थे।

-एजेंसियां