कुछ महीने पहले तक दुनिया के बड़े रईसों में से एक थे FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड, अब धोखाधड़ी में दोषी करार

Business

लेकिन आज स्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। एफटीएक्स डूब चुकी है और 31 साल के बैंकमैन-फ्राइड आज जेल की काल कोठरी में बंद हैं। FTX दिवालिया होने से पहले दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज था लेकिन उस पर ग्राहकों के साथ धोखा करने और उनके पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप था। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। इससे क्रिप्टो मार्केट में तहलका मच गया था। ‘द किंग ऑफ क्रिप्टो’ के नाम से मशहूर बैंकमैन-फ्राइड की जमानत 11 अगस्त को खत्म कर दी गई थी। बैंकमैन-फ्राइड ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर ग्राहकों के धन का दुरुपयोग नहीं किया लेकिन अदालत ने उनकी दलील को नहीं माना।

अर्श से फर्श पर

बैंकमैन-फ्राइड के मुकदमे पर दुनिया की नजर लगी हुई थी क्योंकि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के इससे प्रभावित होने की आशंका है। पिछले साल एफटीएक्स के डूबने के बाद यह इंडस्ट्री अब तक संभल नहीं पाई है। बैंकमैन-फ्राइड को कभी क्रिप्टो इंडस्ट्री का पोस्टर बॉय माना जाता था। कई जानी-मानी हस्तियों के साथ उनकी करीबी थी। एफटीएक्स की चमत्कारिक तेजी के कारण उन्हें द किंग ऑफ क्रिप्टो का खिताब मिला था। लेकिन 31 साल की उम्र में ही बैंकमैन-फ्राइड की दुनिया बदल गई है। अचानक वह अर्श से फर्श पर आ चुके हैं। एफटीएक्स में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी को एनरॉन से भी बड़ा फ्रॉड माना जा रहा है।

Compiled: up18 News