फ्रीलांस जर्नलिस्‍ट विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक गिरफ्तार

National

विवेक रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ साझा किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से विवेक रघुवंशी की गिरफ़्तारी की जानकारी दी है. इस मामले में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जयपुर में 12 जगहों पर छापेमारी की.

सूत्रों के हवाले से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने रघुवंशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की और इसके बाद जाँच सीबीआई को सौंप दी गई.

सीबीआई ने रघुवंशी और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ गोपनीयता कानून के तहत एफ़आईआर दर्ज की. ये छापेमारी और सबूत इकट्ठे होने के बाद रघुवंशी को मंगलवार गिरफ़्तार किया गया. उनके सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है.

सीबीआई ने 9 मई को रघुवंशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

Compiled: up18 News