रायपुर में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला

SPORTS

ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा दिखाया है कि वह विपक्षी टीम की छोटी सी गलती को अच्छी तरह से भुना सकते हैं। विश्व कप में दो मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लोगों ने कमजोर आंका था, लेकिन टीम विश्व चैंपियन बन गई। टीम इंडिया को उस तरीके की गलती से बचना होगा। अगर भारत आज मैच जीतता है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।

भारतीय टीम में हो सकते हैं कई बदलाव

इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुरुआती तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव के डिप्टी का किरदार ऋतुराज गायकवाड़ निभा रहे थे। हालांकि, अब आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है और वह उपकप्तान का दायित्व निभाएंगे। उनकी वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिली है। श्रेयस विश्व कप में शानदार फॉर्म में दिखे थे। हालांकि, सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनके आने से किसे बाहर किया जाएगा?

ऋतुराज ने पिछले मैच में शतक लगाया था, जबकि यशस्वी इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में विस्फोटक पारी खेल चुके हैं। ऐसे में इन दोनों का ओपनिंग करना तय है। तीसरे स्थान पर ईशान किशन एकमात्र विकेटकीपर हैं। वहीं, चौथे स्थान पर सूर्यकुमार का खेलना पक्का है। तिलक वर्मा की जगह श्रेयस को मौका मिल सकता है। तिलक इस सीरीज में कुछ खास फॉर्म में भी नहीं दिखे हैं। रिंकू सिंह मैच फिनिशर का अपना रोल शानदार तरीके से निभा रहे हैं और उन्हें बाहर करना मुश्किल है। ऐसे में तिलक ही श्रेयस की वापसी का रास्ता खोल सकते हैं।

गेंदबाजी में दीपक को मिल सकता है मौका

वहीं, गेंदबाजी में टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा का फॉर्म इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है। प्रसिद्ध ने तो पिछले मैच में आखिरी ओवर में 23 रन समेत कुल 68 रन लुटाए थे। ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है। मुकेश कुमार शादी के बाद वापस लौट चुके हैं, जबकि दीपक चाहर को भी टीम से जोड़ा गया है। ऐसे में अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर और प्रसिद्ध की जगह मुकेश की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का खेलना तय माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी काफी बदलाव हो सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो तीसरे टी20 से पहले टीम में काफी बदलाव हुए थे। स्टीव स्मिथ और एडम जाम्पा जहां तीसरे मैच से पहले देश लौट गए थे। वहीं, तीसरे मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस और शॉन एबॉट भी अपने देश लौट गए। इनकी जगह बेन मैकडरमॉट, जोश फिलिप, बेन ड्वारशियस और क्रिस ग्रीन की स्क्वॉड में एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में दो खिलाड़ी मैक्सवेल और इंगलिस ने शतक लगाए हैं और दोनों वापस लौट चुके हैं।

तीसरे टी20 में मैक्सवेल ही सूत्रधार रहे थे। ऐसे में इन दिग्गजों के जाने से कंगारू टीम थोड़ी कमजोर हुई है, लेकिन इस टीम को समीकरण से बाहर नहीं किया जा सकता। जिन्हें शामिल किया गया है वह टी20 लीग के धाकड़ खिलाड़ी हैं और बिग बैश में खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में दो युवा टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Compiled: up18 News