जम्मू-कश्मीर: गृह मंत्री के दौरे के बीच मारे गए चार आतंकवादी

National

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ तब हो रही है जब गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर दौरे पर हैं, 3 अक्टूबर से गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

मंगलवार को उन्होंने जम्मू के राजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने दौरे में वह बारामूला भी जाएंगे.

कश्मीर के एडीजी पुलिस विजय कुमार ने समचार एजेंसी एएनआई को बताया, “प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी शोपियां के द्राच में हुई मुठभेड़ में मारे गए. शोपियां के ही मूलू इलाके में दूसरी मुठभेड़ जारी है.”

कहा, “मारे गए आतंकवादी हनान बिन याक़ूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में दो अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की हत्या में शामिल थे और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में भी इनका हाथ था.”

एएनआई के अनुसार मूलू में भी एक स्थानीय आतंकी को मारा गया है. एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि “ये शख़्स आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.