उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के लखनऊ में चौक स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और शोक व्यक्त किया।
आपको बता दें कि योगी सरकार में पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को कैंसर से निधन हो गया है। उनका मेदांता हास्पिटल में इलाज चल रहा था। लखनऊ पूर्व मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन के पुत्र थे। पूर्व में नगर विकास मंत्री व वर्तमान में लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से विधायक थे।
आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यूपी प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक,आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है।
उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शान्ति!
Compiled: up18 News