लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर जंक्शन पर मंगलवार देर रात पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। लगभग रात 2 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें एसी कोच से उतारकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम उन्हें पूछताछ के लिए देवरिया ले गई।
भूमि आवंटन मामले में कार्रवाई
करीब तीन महीने पहले देवरिया में भूमि आवंटन से जुड़े एक मामले में अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। नूतन ठाकुर का कहना है कि जिस भूमि की बात की जा रही है, उसका कब्जा वे 25 वर्ष पहले ही छोड़ चुके थे।
पत्नी नूतन ठाकुर का आरोप
नूतन ठाकुर ने बताया कि उनके पति जरूरी कार्य से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर में सादी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अचानक ट्रेन से उतार लिया। उनका कहना है कि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिससे परिजनों में भी चिंता बढ़ गई है।
– एजेंसी

