पाकिस्तान: हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की नमाज पढ़ते वक्त गोली मारकर हत्या

INTERNATIONAL

रुखशान डिविजन के पुलिस उप महानिरीक्षक नज़ीर अहमद कुर्द का कहना है कि हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदौस बिजेंजो ने हमले की निंदा की है और कहा है कि उन्हें चरमपंथियों ने निशाना बनाया है.

कहाँ और कैसे हुआ हमला?

मुहम्मद नूर मस्कानजई पर उनके गृहनगर खारन में उनके घर के पास एक मस्जिद में हमला किया गया था. डीआईजी पुलिस रुखशान डिवीजन नजीर अहमद कुर्द ने बताया कि वह इस मस्जिद में इशा की नमाज़ (रात की नमाज़) अदा करने गए थे.

उन्होंने बताया, ‘‘वो मस्जिद में नमाज़ अदा करने में लगे थे तभी अज्ञात हथियारबंद लोगों ने मस्जिद की खिड़की से उन पर गोलियां चला दीं.’’

उन्होंने कहा कि जब उन पर हमला हुआ तो मस्जिद में नमाज़ियों की संख्या कम हो गई थी. इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें मुहम्मद नूर मस्कानजई भी शामिल हैं.

डीआईजी पुलिस ने बताया कि गोलियां पूर्व मुख्य न्यायाधीश के कंधों के नीचे लगीं. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें चार गोलियां लगी थीं. डीआईजी पुलिस ने बताया कि फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. इस वारदात की जांच की जा रही है.

-एजेंसी