लगातार सातवीं बार देश का सकल GST राजस्व कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार

Business

सितंबर 2022 में सकल जीएसटी का राजस्व कलेकशन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, आईजीएसटी ₹ 80,464 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और अन्य उपकर जिनमें ₹10,137 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए ₹ 856 करोड़ सहित) शामिल है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.