पूर्वोत्तर से म्यांमार और बांग्लादेश के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें

Business

सिंधिया ने सोमवार को कोलकाता के रास्ते ईटानगर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान को हरी झंडी दिखाई। अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर के होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क बढ़ाया गया है और इस क्षेत्र को अन्य स्थानों से जोड़ने के लिए अधिक उड़ानें संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क बढ़ाने के तहत इंफाल से मांडले और अगरतला से चटगांव के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी।

सिंधिया आगे कहा कि इस समय पूर्वोत्तर में 16 हवाईअड्डे हैं जबकि 2013-14 में केवल नौ हवाईअड्डे थे। मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों को वृद्धि का इंजन बनाने के प्रयास जारी हैं।

Compiled: up18 News