यूपी पुलिस में तैनात पांच महिला सिपाही जेंडर चेंज कर बनना चाहती हैं पुरुष, शासन से अनुमति मांगी

Regional

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पांच महिला सिपाही अपना जेंडर चेंज कर पुरुष बनना चाहती हैं। इन महिला सिपाहियों ने पुलिस मुख्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना लिंग परिवर्तन करने की अनुमति मांगी है।

इन महिला सिपाहियों में एक महिला गोरखपुर में तैनात है, जबकि चार अन्य महिलाएं गोंडा, सीतापुर और अन्य जिलों में तैनात हैं। इन महिला सिपाहियों ने अपने जेंडर डिस्फोरिया (लिंग पहचान विकार) का हवाला देते हुए अपना लिंग परिवर्तन करने की मांग की है।

एक महिला सिपाही ने बताया कि वह बचपन से ही खुद को पुरुष के रूप में महसूस करती है। उसने दिल्ली में एक डॉक्टर से काउंसलिंग भी कराई है, जिसने उसे अपना लिंग परिवर्तन करने की सलाह दी है।

पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को शासन को भेज दिया है। शासन इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगा। यूपी पुलिस में तैनात पांच महिला सिपाही अपना जेंडर चेंज कर पुरुष बनना चाहती हैं, शासन से अनुमति मांगी है।

Compiled: up18 news