भोपाल टेरर फंडिंग मामला: उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर NIA की छापेमारी

Regional

छापेमारी का कारण एनआईए द्वारा मामले में पहले से ही गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों के और लिंक और साजिशों को उजागर करना था।

भारत में अवैध रूप में रह रहे थे

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से छह बांग्लादेशी नागरिक हैं और सक्रिय जेएमबी कैडर हैं। ये सभी लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आए और भारत में अपने सहयोगियों की मदद से जाली पहचान पत्र भी बना लिए।

Compiled: up18 News