हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का फर्स्ट लुक पोस्टर मंगलवार को सामने आ गया है। फिल्म में करीना कपूर एक जासूस महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम जस भामरा है। रविवार को ही ‘BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023’ में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। फर्स्ट लुक पोस्टर में करीना कपूर खान पुलिसकमिर्यों से जूझती हुई नजर आ रही हैं। यकीनन यह पोस्टर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ से करीना कपूर खान बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन जैसे दमदार एक्टर्स हैं। इस फिल्म को जहां हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। शोभा कपूर, एकता कपूर और करीना कपूर खान के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी
करीना कपूर इस फिल्म में जस भामरा उर्फ जैस एक रोल में नजर आएंगी। जैस एक जासूस है लेकिन इससे पहले वह एक मां भी है, जिसने अपने बच्चे को खो दिया है। ब्रिटेन के बकिंघमशायर में इस बीच एक 10 साल के बच्चे की हत्या हो जाती है। जांच का जिम्मा जैस के कंधे पर आता है।
कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, नए-नए रहस्यों का खुलासा होता है। शहर में लगभग हर कोई इस हत्या का संदिग्ध बन जाता है। जैस के लिए मुश्किलें और भी बड़ी हैं क्योंकि इस मकड़जाल की तरह उलझे मर्डर केस ने उसे भावनात्मक रूप से अपने बच्चे की भी याद दिला दी है।
23 साल से करीना को था इस रोल का इंतजार
एक दिन पहले सोमवार को करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने इस किरदार और फिल्म के बारे में एक पोस्ट किया था। करीना लिखती हैं, ‘जैस एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 वर्षों से इंतजार कर रही थी। मैं हमेशा से जासूसी सीरीज जॉनर की फैन रही हूं। ‘करमचंद’ से लेकर ‘प्राइम सस्पेक्ट’ में हेलेन मिरेन तक, ‘अगाथा क्रिस्टी’ में हरक्यूल पोयरोट से लेकर ‘मारे ऑफ ईस्टटाउन’ में केट विंसलेट तक मैंने सब कुछ देखा है। मैं भी बस ऐसी ही जासूस महिला बनने के लिए तड़प रही थी।’
फिल्म को लेकर नर्वस और एक्साइटेड है करीना कपूर
करीना आगे लिखती हैं, ‘हंसल मेहता और एकता कपूर ने मुझे 25 पन्नों की कहानी का सारांश दिया था। मैंने इसे रात 1 बजे पढ़ना शुरू किया और मुझे पता था कि मुझे वह महिला जासूस मिल गई है जो मैं बनना चाहती थी।’
करीना आगे लिखती हैं- ‘यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिल है, थोड़ी मुस्कुराहट है और ढेर सारे आंसू हैं… यह ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में रविवार रात को दिखाई गई। मैं एक एक्टर और पहली बार प्रोड्यूसर के रूप में इससे अधिक नर्वस और एक्साइटेड नहीं हो सकती।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.