नई दिल्ली। मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद हमने एलएनजेपी (LNJP) में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है. हमारी सबसे अच्छी टीम दिल्लीवासियों में मंकीपॉक्स को फैलने से रोकने और उनकी रक्षा करने के लिए है.
बता दें कि दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. 31 साल का शख्स हिमाचल प्रदेश से लौटा था, जिसके बाद उसे बुखार चढ़ा और धीरे-धीरे मंकी पॉक्स के शरीर में लक्षण देखने को मिले. बताया जा रहा है कि मरीज को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस
दिल्ली में स्थिति लोकनायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 साल का व्यक्ति मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मिला है. मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है. देश में मंकीपॉक्स का ये चौथा केस सामने आया है. वहीं बिना किसी ट्रेवल हिस्ट्री के किसी के संक्रमित होने का देश में ये पहला केस बताया जा रहा है.
-एजेंसी