इजराइल से भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 200 भारतीयों का पहला जत्था स्वदेश पहुंच गया है.
इन भारतीयों को लेकर पहला चार्टर्ड विमान शुक्रवार को तड़के भारत पहुंचा. दिल्ली एयरपोर्ट पर इन लोगों का स्वागत केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया. इस जत्थे के साथ भारत पहुंचे शाश्वत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 2019 से इजराइल में रहे रहे थे.
पोस्ट डॉक्टरल रिसर्चर शाश्वत सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वो लोग मध्य इजराइल में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी ये पता तो नहीं चल पा रहा है कि ये संघर्ष क्या रूप लेगा.
शाश्वत सिंह ने भारत सरकार के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि उम्मीद है कि वहां जल्दी ही हालात समान्य हो जाएंगे और भारतीय वहां काम कर लौट सकेंगे.
Compiled: up18 News