अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

INTERNATIONAL

चीनी नववर्ष मनाने जुटी भीड़ के पास फायरिंग

लॉस एंजेलिस पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे के आसपास उन्हें गोलीबारी की जानकारी मिली। घटनास्थल मोंटेरी पार्क में आयोजित एक चीनी चंद्र नव वर्ष समारोह के स्थान के आसपास का था। इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे। यह स्पष्ट नहीं था कि कितने लोग घायल हुए थे या मारे गए थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में आपातकालीन कर्मचारियों को घटनास्थल पर हताहतों का इलाज करते और पुलिस को सड़कों पर पहरा देते हुए दिखाया गया है।

डांस क्लब में शूटिंग की अफवाह

एलए टाइम्स ने पास के एक रेस्तरां के मालिक के हवाले से बताया कि उसके रेस्टोरेंट में शरण लेने वाले लोगों ने उसे बताया कि इलाके में एक मशीनगन से लैस हमलावर मौजूद है। सेउंग वोन चोई ने अखबार को बताया कि उनका मानना है कि शूटिंग एक डांस क्लब में हुई थी। मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है।

Compiled: up18 News