इंडोनेशिया में भूकंप, 44 लोगों की मौत हो और 300 से ज्‍यादा घायल

INTERNATIONAL

हर्मन ने मेट्रो टीवी को बताया कि कम से कम 44 लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में भूकंप के दौरान इमारतें हिलती हुई दिख रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि उन्‍होंने दो लोगों को चिआनजूर से मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है। एक व्‍यक्ति की लाश भी मिली है। चिआनजूर के पुलिस चीफ दोनी हर्मवान ने कहा कि हम एक महिला और एक बच्‍चे को जिंदा निकालने में सफल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी हम केवल इसकी जानकारी दे सकते हैं।

इंडोनेशिया की स्‍थानीय मीडिया ने दिखाया कि भूकंप की वजह से चिआनजूर में कई इमारतें और उनकी छत गिर गई है। इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी इलाके में और झटके आ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। उन्‍होंने कहा कि जनता इमारतों के आसपास से दूर रहे क्‍योंकि अभी और झटके आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि हताहतों की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। भूकंप की चपेट में आए ज्‍यादातर लोग मलबे में दब गए थे और उनको फ्रैक्‍चर हुआ है।

Compiled: up18 News