Lucknow News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा काकोरी, रंजिश के चलते BJP के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर फायरिंग

लखनऊ के काकोरी में रंजिश के चलते गोलीबारी, 1 व्‍यक्ति की मौत और 3 घायल

Regional

घटना में बीजेपी नेता गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई है। बीजेपी नेता को अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हमलावरों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज किशनखेड़ा गांव में शुक्रवार को रामकुमार लोधी के बेटे संदीप राजपूत का तिलक समारोह था। इसमें शामिल होने के लिए काकोरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम बिलास रावत भी पहुंचे थे। उनके साथ उनके सहयोगी गांव के अनंत राम यादव उर्फ अमित, उनके भाई जयकरण यादव, अमित उर्फ छोटू भी थे। तिलक समारोह के बाद ये सभी घर लौट रहे थे।

आरोप है कि इस दौरान रात के करीब दस बजे प्रॉपर्टी डीलर मोनू रावत, मोनू का भाई अखिलेश रावत, ज्ञानी लोधी, श्रीकृष्ण रावत, बबूल लोधी और रिंकू लोधी ने अवैध तमंचो से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरु कर दिया।

राम बिलास के पेट में गोली लगी, वही अनंत राम यादव के गर्दन में गोली लगी। इसके अलावा अनंत राम के भाई जयकरण के सिर में गोली लगी। अनंतराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राम बिलास को गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी पश्चिम लखनऊ दुर्गेश कुमार ने बताया कि तेज किशन खेड़ा गांव में रामकुमार लोधी के बेटे का तिलक था। समारोह से निकलते ही हमलावरों ने रामविलास और उनके करीबियों पर फायरिंग कर दी।

अनंत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रामविलास, छोटू और रामपाल का भाई जयकरन घायल हो गए। राम विलास और छोटू को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। जयकरन की हालत खतरे से बाहर है। मोनू रावत, ज्ञानी, रीतेश यादव और श्री किशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.