Viral Video: भीषण गर्मी की वजह से बुलंदशहर में पुलिस चौकी में खड़ी दर्जनोंं गाड़ियों में अचानक लगी आग, जलकर राख

बुलंदशहर: पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में लगी आग, दर्जनों वाहन जलकर बन गए राख

स्थानीय समाचार

बुलन्दशहर: बीते कई दिनों से आग लगने के मामले अधिक सामने आ रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस चौकी में खड़ी कई गाड़ियों में अचानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर में नगर कोतवाली आवास विकास चौकी के पास खड़े वाहनों में आग लग गई।

आग लगने की वजह से दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण भीषण गर्मी बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि किसी एक गाड़ी में आग लगी थी, इसके बाद एक एक करके दर्जनों गाड़िया जल कर राख हो गई।भीषण गर्मी की वजह से आग लगने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में सुबह एसी ब्लास्ट होने की वजह से भंयकर आग लग गई थी। हालंकि इस घटना में किसी के हताहात होने की कोई खबर सामने नहीं आयी है।

Compiled by up18news