आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित गत्ता फैक्ट्री और गोदाम में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग जाने से लाखों रुपये का गत्ता जलकर राख हो गया। आग में वहां काम करने वाली दो महिलाएं भी झुलस गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पांच घंटे के कठिन प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण तो कर लिया, लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास शाम छह बजे तक जारी थे, माना जा रहा है कि आग पूरी तरह बुझाने में रात तक का समय लग सकता है।
बताया गया है कि अंकित अग्रवाल की “पैक होम” फैक्ट्री व गोदाम में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आग लगी। संजय प्लेस फायर स्टेशन ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने बताया कि यह फैक्ट्री व गोदाम यमुना किनारे डूब क्षेत्र में स्थित है। यहां अग्निशमन के इंतजाम भी पर्याप्त नहीं थे। आग लगने पर वहां मौजूद लोग लगभग आधा घंटे तक खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे। आग को बेकाबू होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग की विकराल रूप को देखकर संजय प्लेस स्टेशन से चार दमकलें और ईदगाह फायर स्टेशन से वाटर वाइजर को बुला लिया गया। वाटर वाइजर की क्षमता तीन दमकलों के बराबर होती है। कागज के गत्तों में तेजी से फैली आग बेकाबू होती गई।
आग बुझाने के शुरुआती प्रयासों में दो महिलाएं मनीषा (35 वर्ष) और ज्योति (32 वर्ष) झुलस गईं। उन्हें निकट के गोयल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार भी तोड़नी पड़ी। आग पर नियंत्रण के बाद उसे पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मी अभी जूझ रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला ने बताया कि फैक्ट्री और गोदाम में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी की जा रही है।