यूपी: गोदाम में लगी आग बुझाने पहुंची दमकल को मिला अवैध पटाखों का जखीरा

Regional

मिला 2000 पेटी पटाखा

इस सम्बन्ध में एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि करवत ग्राम में स्थित एक गोदाम में आदित्या इंटर प्राइजेज में आग लगी थी। फायर सर्विस से ने आग बुझानी शुरू की और आग बुझने के बाद जब पुलिस ने अगल-बगल के गोदामों की तलाशी ली तो एक गोदाम में अवैध पटाखों का जखीरा मिला है। इसके अलावा विस्फोटक भी मिला है। 2000 पेटी पटाखा मिलने के बाद आला अधिकारियों को सूचित किया गया।

मुगलसराय के व्यापारी ने लिया था गोदाम

इस गोदाम के लैंडलॉर्ड अनिल अग्रवाल से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बिना किसी एग्रीमेंट के मुगलसराय के अनवर अली को यह गोदाम अपनी सहमति से एक सप्ताह फैले अवैध भण्डारण के लिए दिया था। अनिल अग्रवाल से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों लोगों से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यहां से दो बोरी विस्फोटक भी मिला है जिसपर विस्फोटक विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विस्फोटक की कीमत करोड़ों में है।

Compiled: up18 News