कानपुर के बिकरू कांड में 27 आरोपियों को दस-दस साल की सजा, 7 दोषमुक्‍त

Regional

इनमें प्रशांत उर्फ डब्बू, अरविंद उर्फ गुड्डन, संजू उर्फ संजय दुबे, सुशील तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, बालगोविंद और रमेश चंद्र को कोर्ट ने सबूत के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। अन्य आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही प्रत्येक पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को कानपुर एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मौत हो गई।

एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ। कानपुर में यह एनकाउंटर सुबह 6.15 और 6.30 के बीच हुआ। 2 और 3 जुलाई की रात बिकरू गांव में विकास और उसके गैंग ने पुलिस पर हमला किया था। इसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

Compiled: up18 News