दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में आज (सोमवार को) सुबह आग लग गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी है.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक आग बुझाने के लिए छह फायर टेंडर (दमकल गाड़ियां) मौके पर पहुंच गए हैं.
मौके से आईं तस्वीरों और वीडियो एम्स की इमारत से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
आग से क्या कोई नुक़सान हुआ है, इसकी जानकारी भी नहीं मिली है.
Compiled: up18 News