सपा के पदाधिकारी पर सपा के पूर्व विधायक की बेटी से रेप का आरोप, FIR दर्ज

Regional

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की बेटी के साथ रेप किए जाने की वारदात सामने आई है। आरोप भी सपा के ही एक पदाधिकारी पर लगा है, जो ब्लैकमेल कर 5 साल तक दरिंदगी करता रहा और करोड़ों की रकम भी वसूल ली। महिला ने तेजाब से हमले की धमकी दिए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई है।

मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी सपा नेता आसिफ अली और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपी समाजवादी युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है।

मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित महिला शादीशुदा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी रेप और ब्लैकमेलिंग के बाद 6 करोड़ रुपये वसूल चुका है। उसने पैसे लेने के बाद भी फोटो को डिलीट नहीं किया है। अब वह तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। अब परेशान होकर महिला ने पूरी बात पति को बताई, जो कि कानपुर में बिजनेसमैन हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता, मुरादाबाद के ही सिविल लाइंस में रहती हैं। उनके पिता दो बार के विधायक रहे हैं और साल भर पहले ही उनकी मौत हो चुकी है। आरोप है कि शादीशुदा महिला पिता के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए आई थीं, जब कोल्ड ड्रिंक में धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी में रेप किया। इस दौरान तस्वीर और वीडियो बना लीं और ब्लैकमेल शुरू किया।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.