मध्यप्रदेश: दमोह की ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, FIR दर्ज

Regional

इस मामलें में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें 9 लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रियांक कानूनगो रविवार को कई छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने गये थे.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत का संदेह है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एफ़आईआर में कहा गया है कि कानूनगो राज्य के बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओमकार सिंह मरकम के साथ कांति बाइपास पर स्थित ईसाई मिशनरी के छात्रावास पहुंचे.

कानूनगो का कहना है कि यहां बच्चों का ईसाई धर्म में परिवर्तन किया जा रहा है. डिंडोरी ज़िले से बच्चों को यहां लाया गया है और उन्हें पादरी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

वहीं छात्रावास की देखरेख करने वालों ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने धर्म का पालन करने की पूरी स्वतंत्रता है और उन्हें बाइबल पढ़ने या प्रार्थना करने के लिये कभी भी नही कहा जाता है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.