आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर एआई सिस्टम की हुई शुरूआत

स्थानीय समाचार

आगरा: जिले की पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से कार्य करेगी। इसके लिए शनिवार को आगरा में एफआईआर एआई सिस्टम की शुरुआत की गई। इसे एफएआई का नाम दिया गया है। इस सिस्टम से किसी भी मुकदमे में क्या-क्या धाराएं लगनी चाहिए, इसकी जानकारी मिलेगी। इसके लिए पहले एफआईआर एफएआई सिस्टम को भेजी जाएगी। यह सिस्टम एफआईआर का विश्लेषण करने के बाद अपने सुझाव पुलिस को देगा।

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड की पुलिसिंग व्यवस्‍था सुधारने के लिए यह नई पहल की है। इसके तहत पुलिसिंग को हाईटेक बनाने के लिए आईटी और इनोवेशन सेल का गठन किया गया है। इस सेल के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के व्हॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।

पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों के प्रभारी अपने यहां पर दर्ज होने वाली एफआईआर और एनसीआर की पीडीएफ को आईटी एंड इनोवेशन सेल के बनाए व्हॉट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे। शेयर किए गए पीडीएफ को एफएआई सिस्टम को भेजा जाएगा, जिससे एआई सिस्टम एफआईआर को पढ़ेगा। उसका विश्लेषण करके बताएगा कि इस एफआईआर या एनसीआर में कौन सी धाराएं लगानी चाहिए थीं और कौन सी धाराएं अभी बढ़ाएं और कौन सी धाराए हटाएं।

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि एफएआई सिस्टम से सभी एसीपी को सुझाव मिलेंगे। एआई जो सुझाव देगा एसीपी उसकी समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद आपत्ति लगाई जाएगी, समीक्षा के बाद किसी भी धारा को लागू न होने, जोड़ने या हटाए जाने के कारण बताने होंगे।

इसके साथ ही चिट्ठी मजरूबी और मेडिको लीगल रिपोर्ट भी एफएआई पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा आगरा कमिश्नरेट में जनसुनवाई भी ऑनलाइन शुरू हो रही है। इसमें गूगल मीट की मदद ली जा रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.