फिल्म एनिमल व‍िवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने टी-सीरीज़ और नेटफ्लिक्स इंडिया को भेजा समन

Entertainment

यह मुकदमा किसी भी स्ट्रीमिंग या सैटेलाइट प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज को तब तक रोकने की मांग करता है जब तक कि उनके दावों का कोई हल नहीं निकाला जाता.

सिने1 ने टी-सीरीज़ पर कॉन्ट्रेक्ट से जुड़ी कुछ बातों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं टी-सीरीज़ पर इंटरनेट राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया और सैटेलाइट राइट्स के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ किए गए एग्रीमेंट्स की डीटेल्स शेयर करने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

सीनियर एडवोकेट अमित सिब्बल ने टी-सीरीज को रिप्रेजेंट करते हुए इन सभी दावों को खंडन किया. उनका कहना है कि अगस्त 2002 के एग्रीमेंट्स में सिने1 ने 2.6 करोड़ रुपये के लिए सभी डेरीवेटिव राइट्स को त्याग दिया था.

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस संजीव नरूला की अदालत ने मुकदमा स्वीकार कर लिया है और दोनों प्रतिवादियों को समन जारी किया है. दोनों को कोर्ट ने लिखित बयान और हलफनामा जमा कराने के आदेश दिए हैं. 15 तारीख तक सभी तरह के सबूत को जमा करने को भी कहा गया है. जिसके बाद आगे की तारीख में मुद्दा तय किया जाएगा.

– एजेंसी