फुलवारी शरीफ मामले में आपराधिक षड्यंत्र और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के तहत दो केस दर्ज कराए

Exclusive

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस FIR का आधार फुलवारीशरीफ थाने में 12 जुलाई 2022 को दर्ज एफआईआर नंबर 827 को बनाया है. इस FIR में शिकायतकर्ता फुलवारी शरीफ थाने के इंस्पेक्टर इकरार अहमद खान हैं.  इस FIR में कुल 26 संदेहास्पद लोगों के नाम दिए गए हैं.

इसी मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक दूसरी एफआईआर भी की है. इसमें अहमद दानिश का नाम शामिल है जिसे पटना पुलिस ने 14 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. उसके मोबाइल में से दो व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे जो गजवा ए हिंद (Gajzwa e Hind) के नाम से थे. इन व्हाट्सएप ग्रुप का मकसद भारत में अशांति फैलाना था. एनआईए में दोनों ही मामलों की जांच लखनऊ शाखा को सौंपी गई है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.