ख़ौफ़: पाकिस्‍तान में आतंकी सरगनाओं ने अपने गुर्गों के लिए बनाए सख्त नियम

INTERNATIONAL

क्या है नियम?

पाकिस्तान में ऑपरेट करने वाले या छिपे हुए सभी आतंकी संगठनों के मुखियाओं ने अपने-अपने संगठनों के आतंकियों को सख्त हिदयात दे दी है कि वो मस्जिद में नमाज पढ़ने जाना बंद करे। इतना ही नहीं, इन आतंकियों को किसी भी तरह की पार्टियों में जाने के लिए भी मना किया गया है।

क्या है इस नियम की वजह?

नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाना या किसी पार्टी में शामिल होना कई आतंकियों के लिए जानलेवा साबित हुआ है क्योंकि ऐसी जगहों पर हमलावर इन्हें आसानी से निशाना बना लेते हैं और इनका खात्मा कर देते हैं। ऐसे में ये जगहें इन आतंकियों के लिए काफी खतरनाक होती हैं। इसी वजह से इन आतंकियों को मस्जिद में न जाकर घर पर ही नमाज अदा करने और पार्टियों से बिल्कुल दूरी बनाकर रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

-Compiled by up18 News