ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह को रिप्लेस करेंगे. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई है.
टी20 विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। इस कड़ी में भारत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेल चुका है। अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को चोटिल बुमराह और जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
अक्षर पहले ही भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे, जबकि शमी कोरोना संक्रमित होने की वजह से दो सीरीज नहीं खेल पाए और बाद में फिट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद शमी के सामने नई चुनौती आ गई है। उन्होंने फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें अब जेट लैग की परेशानी से जूझना पड़ेगा।
शमी ने फ्लाइट और अपने सफर की फोटो शेयर कर लिखा “भगवान, मुझे यहां सुरक्षित लाने के लिए आपका शुक्रिया। मैं बहुत खुश हूं और मैं दोस्तों और परिवार के साथ रहकर खुद को भाग्यशाली समझता हूं। खासकर आपके साथ, भगवान। सभी चीजें जो आपने मुझे दी हैं, उनके लिए शुक्रिया। अब जेल लैग से जूझना है।
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के अलावा रिजर्व खिलाड़ी दीपक चाहर भी तोट की वजह से टी20 विश्व कप नहीं खेल रहे हैं। वहीं, नेट गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन वीजा नहीं मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। अब शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के साथ जुड़ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजी की अगुआई भुवनेश्वर कुमार करेंगे और युवा अर्शदीप से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं।
-एजेंसी